Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
ChatraNews

जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न,विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अपर समाहर्त्ता श्री पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति/मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य सभी विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, रूबर्न मिशन योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित योजना, विद्युत प्रमण्डल, अमृत सरोवर, लेबर भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, मानव दिवस सृजन, 15वें वित्त आयोग द्वारा संचालित योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।

नेशनल मोबाइल मोनेट्रिंग सिस्टम

नेशनल मोबाइल मोनेट्रिंग सिस्टम के समीक्षा के क्रम में परियोजना पदाधिकारी द्वारा पावर ऑफ प्रेजेंटेशन प्वाइंट के माध्यम से बताया गया कि नेशनल मोबाइल मोनेट्रिंग सिस्टम में सामुदायिक योजना में कार्य करने वाले मजदूरों की उपस्थिति दर्ज  की जाती है। सिमरिया प्रखंड की प्रगति इस क्षेत्र में शून्य है। इस पर अपर समाहर्त्ता ने गहरी नाराजगी जताते हुए सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाया और कहा इससे यह प्रतीत होता है की बीपीओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। बीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नियम संगत कार्रवाई करें और आज शाम तक पोर्टल पर अपडेशन के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। आगे मनरेगा मजदूर के आधार बेस पेमेंट सिस्टम के समीक्षा के क्रम में प्रतापपुर प्रखंड, चतरा प्रखंड समेत कई अन्य प्रखंड की प्रगति 98% से कम देखी गई। इसपर उन्होंने सख्त शब्द में कहा इसमें जल्द से जल्द सुधार करें। यह सुनिश्चित करें की अगली समन्वय समिति के बैठक से पूर्ण प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार हो अन्यथा संबंधित लापरवाह अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी बीपीओ द्वारा किए जा रहे कार्य का मोनेट्रिंग करें एवं सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करें और उसका प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराएं।

कूप निर्माण

कूप निर्माण के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कूप निर्माण की योजनाएं जो तय समय सीमा के पश्चात भी पूर्ण नहीं हुआ है और लाभुक द्वारा सरकारी योजना में लापरवाही बरती जा रही है वैसे लाभुक को नोटिस निर्गत करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। विशेष परिस्थिति में योजनाओं के लिए दिए गए पैसा को रिकवर करें। सरकार की योजनाओं में किसी भीं प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

आंगनबाड़ी केन्द्र

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी ने बताया कि तकनीकी बिभगा द्वारा जो आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण किए गए है। वो अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है। इस संदर्भ में अपर समाहर्त्ता ने सभी संबंधित तकनीकी विभाग को कहा जो आंगनवाड़ी केंद्र का कार्य पूर्ण हो चुका है उसे जल्द से जल्द समाज कल्याण पदाधिकारी को हैंडओवर करें।

सामाजिक सुरक्षा

सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला अन्तर्गत पेंशनधारियों का मासिक भुगतान से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा कर कहा कि आधार और मोबाइल संख्या सभी लाभुकों का शत प्रतिशत अपडेट करें और पेंशनधारियों का भुगतान समय पर करें। उक्त बैठक में डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response