Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

पुलिस अकादमी की प्रशिक्षु जिला समादेष्टाओ कोटी की लिखित परीक्षा मे कौशिक ने अव्वल अंक प्राप्त किया

हज़ारीबाग : पदमा ओपी क्षेत्र के सरैया गावं निवासी कौशिक कुमार ने जिला समदेष्टा कोटी के परीक्षा परिणाम मे अव्वल ( टॉप रैंक) स्थान प्राप्त किया। गत वर्ष झारखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा मे सफल रहे व जिला समादेष्टा कोटी मे चयनित कौशिक कुमार हज़ारीबाग स्थित पुलिस अकादमी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।इन्होने कुल चौदह प्रशिक्षु जिला समादेष्टाओ की लिखित परीक्षा मे अव्वल अंक प्राप्त किया है। इनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र मे हर्ष व खुशियो का माहौल देखा जा रहा है।बताते चले की कौशिक सरैया गाव निवासी मोहन पाठक के छोटे भाई रिटायर डीएसपी संतोष पाठक के सुपुत्र हैँ।

हज़ारीबाग : आशीष यादव

Leave a Response