कुुमारधुुबी :-निरसा के पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी के 23 वें शहादत दिवस पर शुक्रवार 14 अप्रैल को देवली में समारोह स्थल पर जन सैलाब उमड़ पड़ा.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि समारोह स्थल पर यह भीड़ साबित कर रही है कि शहीद गुरुदास चटर्जी गरीब, शोषित और पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे. उनके सिद्धांत जिंदा हैं और वर्षों तक उनके आदर्श हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति चमक-दमक व दिखावे की हो गई है. मगर गुरुदास चटर्जी इन दिखावों से दूर आम लोगों के दुख-दर्द में शरीक होते रहे. निरसा शुरू से ही संघर्ष व आंदोलन की धरती रही है. ऐसी धरती पर उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर धनबाद व बोकारो के मजदूर व किसान भी अपने आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए उन्हें बुलाते थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण की ओर धकेल रही है. मजदूरों व किसानों को पुन: बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश रची जा रही है. पूरे देश में जोरदार संघर्ष करने की आवश्यकता है. ऐसे समय में उनकी कमी सभी को महसूस हो रही है.
शहादत दिवस निरसा, मैथन, चिरकुंडा, मुगमा, केलियासोल, एरिया ऑफिस समेत राजा कोलियरी में भी मनाया गया. शुक्रवार की सुबह निरसा राजा कोलियरी में गुरुदास चटर्जी की तस्वीर पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, उनकी धर्मपत्नी आनंदिता चटर्जी, पुत्री भूमि चटर्जी व मासस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दोपहर को देवली स्थित स्मारक स्थल पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश रवानी, मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो, बबलू महतो समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता शहीद गुरुदास चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके पहले निरसा पार्टी कार्यालय से शहादत स्थल देवली के लिए विशाल रैली निकली. रैली में हजारों की संख्या में समर्थक गाजे बाजे के साथ अरूप चटर्जी के नेतृत्व में देवली के लिए रवाना हुए. श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक आनंद महतो, विधायक बिनोद सिंह, रेखा मंडल, आजसू के मंटू महतो, अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, रामकृष्ण सिंह, रुस्तम अंसारी, जनार्दन पांडे आदि ने संबोधित किया.
सभा में मासस के प्रखंड अध्यक्ष टूटून मुखर्जी, बादल रविदास, रामजी यादव, रोशन, हरि अग्रवाल, मिश्रा निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, लालू ओझा, सनत भट्टाचार्य, वीरेंद्र महतो, कुंज बिहारी मिश्रा, गोपाल दास, गणेश चौरसिया, केसी दत्ता, रामचंद्र विश्वकर्मा, दिल मोहम्मद, अमल मिश्रा, टुटुन मुखर्जी, कुद्दुस अंसारी, मुमताज अंसारी, चीनू घोष, समसुद्दीन अंसारी, जितेन दे, परेश कुंभकार, नीलू मुखर्जी, मंटू पटवार, सारथी मंडल, चिरकुंडा में वरूण दे, कल्याण राय, अमरेश चक्रवर्ती, मोइज खान, रोशन खान, रवि रंजन, आनंदो बाउरी, भीम शर्मा, जगदीश गोराई, मनीष सिंह, चिरंजीत चटर्जी, बुबाई चटर्जी, प्रशांतो लायक, पंकज साव आदि मौजूद थे।
कुुमारधुुबी, मधु गोराई