मयूरहंड (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र की कदगावां कला पंचायत के ग्राम कदगावां खुर्द के बिमल रविदास की पुत्र 25 वर्षिय मुरारी कुमार दास का चंडीगढ़ में दम घुटने से मौत हो गया। जानकारी के अनुसार मुरारी कुमार दास हरियाणा के चंडीगढ़ में निजी घर में कुक का काम करता था, मिली जानकारी के अनुसार मुरारी कुमार दास सोमवार रात में खाना खा कर ठंड से बचने के लिए जुल्हा जलाकर सौ गया जिसके बाद दम घुट जाने से मौत हो गया। घटना की जानकारी तब मिला जब पड़ोसियों ने बताया की हमलोगों ने देखा की शाम से दोपहर हो गया और अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रहा है अब तब दरवाजा नहीं खुला है और दरवाजा अंदर से बंद है। जोकि दरवाजा डेली खुला रहता था दरवाजा नहीं खुला देख कर हम लोगों को मन में संका हुई और तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दिया।सुचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दरवाजा खुलवाया अंदर जा कर देखा की मुरारी निचे जमीन पर बेहोसी की हालत में पड़ा हुआ था।पुलिस ने नजदीकी डॉक्टर को बुलाया जिसके जाँच के बाद डाक्टर ने मुरारी को मृत घोषित कर दिया डाक्टर ने बताया की इसकी मौत दम घुटने से हुई है। मुरारी कुमार अपने परिवार का रोजी रोटी चलाने के लिए चंडीगढ़ में काम कर रहे थे, बिमल रविदास के दो पुत्र और चार पुत्री थी जिसमे बड़ी बेटी की देहांत हो कर एक वर्ष भी नहीं हुआ है दो भाई में मुरारी घर में सबसे बड़े बेटा मुरारी था जिसके मुरारी की मौत से घर में दुखों का पहाड़ टुटा । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल पंचकुला में भेज दिया है, चंडीगढ़ पुलिस ने मुरारी के परिजनों से फोन पर बात कर इसकी सुचना दे दिया है। जिसके बाद घटना की खबर सुन कर हरीयाणा में रह रहे इटखोरी प्रखंड की एरकी निवासी जोगी रविदास, कदगावां खुर्द के छोटू रविदास, मुरारी का छोटा भाई रोहित कुमार दास चंडीगढ़ थाने पहुंचें। मुरारी का शव को कल शाम तक झारखण्ड लाने की प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को सुन कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है
संवाददाता / संतोष कुमार दास