Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 5, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर खेलो झारखंड अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

चतरा : 18 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित हो रहे खेलो झारखंड अंतर्गत जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 18/09/2023 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का ,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,सचिव राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र चंद्रवंशी एडीपीओ मनोज सिंह द्वारा विधिवत किया गया। आज के कार्यक्रम में सभी प्रखंड से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास कर सभी का दिल मोह लिया।आज के मुख्य अतिथि उपविकस आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने खेलो झारखंड में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की खेलो झारखंड का उद्देश्य वैसे ग्रामीण एवं सुदूर वर्ती क्षेत्र के बच्चों जिसमें छिपी हुई कला है उसे उजागर करना है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। आज का पहला दिन का मैच वॉलीबॉल खेल से शुरू किया गया जिसके तहत अंडर 14 बालक बालिका अंडर 17 बालक बालिका एवं अंडर 19 बालक बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रखंडों का मैच का आयोजना हुआ । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर रांची में आयोजित प्रतियोगिता में दिनांक 21/ 9 /2023 से भाग लेगी।

Leave a Response