

गिद्धौर /चतरा : प्रखंड के गिद्धौर व बरटा गांव में विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार कर रहे थे।इस क्रम में गिद्धौर व बरटा गांव के नौ बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। उपभोक्ताओं को बगैर बिजली बिल जमा किए बिजली नहीं जलाने की हिदायत दी गई। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। बताया गया कि इन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल 5000 रुपए से लेकर 72000 रुपए तक की बकाया है।इस अभियान में विद्युत कर्मी महावीर दांगी,संतोष कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य शामिल थे।
गिद्धौर, कुदूस आलम
add a comment