


चतरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा के ट्रांसफर के बाद वार्ड पार्षदों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया साथ ही नए कार्यपालक पदाधिकारी बिनीता कुमारी का स्वागत किया गया यह कार्यक्रम नगर परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मनोज प्रधान मोहम्मद गफ्फार प्रेम सव मोहम्मद आबिद उत्तम राम मीरा देवी समाजसेवी सा वार्ड पार्षद पति मोहम्मद शमी मोहम्मद निसार प्रकाश लाल सुनील कुमार मोहम्मद शाह फहद अली मोहम्मद गुड्डू समेत कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुए वहीं पार्षदों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा को सोलवा व बुक्के गिफ्ट भेँट में दी साथी नए पदाधिकारी विनीता कुमारी को भी सोल ओढ़ कर वह बुके देकर स्वागत किया आगे बारी-बारी से सभी ने नए कार्यपालक पदाधिकारी को अपना परिचय दिया और लोगों ने बारी-बारी से कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा के बारे में अपना मंतव्य रखा लोगों ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम नगर परिषद में पहली बार किया गया इससे पहले कई कार्यपालक पदाधिकारी आए और उनके यहां से ट्रांसफर हुआ पर कभी ऐसा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया साथी कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा का कार्यकाल का काफी तारीफ किया गया लोगों ने कहा कि उनके आने से हमारी हर समस्या का समाधान त्वरित किया जाता था खासतौर पर वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की बहुत बड़ी समस्या रही थी लेकिन उनके कार्यकाल में जहां भी गंदगी हुआ वहां का फोटो या फोन कॉल के द्वारा सूचना देने पर त्वरित वहां की सफाई की जाती थी जिस शहर वासी काफी खुश थे वहीं वार्ड पार्षदों नगर परिषद के नए पदाधिकारी विनीता कुमारी से भी लोग यही आशा करती है लोगों ने कहा कि जिस तरह से कार्यपालक पदाधिकारी अब तक के शहर के विकास में सक्रिय रहे हैं इस तरह से नए कार्यपालक पदाधिकारी भी सक्रिय रहे और शहर का विकास करें