बोलेरो वाहन में अचानक लग गई आग राहगीरों की तत्परता से बाल बाल बच्चा चालक,घटनास्थल पर पहुंची की गिद्धौर पुलिस चालक को इलाज के लिए भेजा गया हजारीबाग



गिद्धौर /चतरा : चौपारण चतरा मुख्य पथ पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के बेलगाछ के समीप रविवार को न्यू बोलेरो वाहन जिसका नम्बर JH02BM- 4247 में अचानक आग लग गई।जिससे बोलेरो बुरी तरह से जल कर राख हो गया ।हलाकि वाहन मालिक खुद ही गाड़ी चला रहा था।वे भी झुलस गए। जिसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया । मालूम हो कि चौपारण थाना क्षेत्र के चैथी गांव निवासी नुनु प्रसाद के पुत्र सुबास दांगी अपने घर चैथी से चतरा जारहा था।इसी क्रम में बेलगाछ के समीप वाहन में अचानक आग लग गया , और वाहन के सभी गेट लोक हो गया ,पथ से गुजर रहे राहगीरों ने शीशा तोड़ कर वाहन चालक को निकाल गया । हलाकि वाहन मालिक का हाथ व चेहरा आग में झुलस गया । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अवर्निरीक्षक विजय गुप्ता पहुचे ,साथ ही आग बुझाने के लिए दमकल पहुँचा ,परन्तु तब तक वाहन पूरी तरह से जल कर राख हो गया । मालूम हो कि वाहन 15 दिन पूर्व ही शोरूम से खरीदा गया था ।
गिद्धौर, कुदूस आलम