Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

पंचायत स्तरीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,खेल से आपसी प्रेम, सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास होता है एसडीपीओ : अशोक प्रियदर्शी

लावालौंग: थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिप्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले तथा कोलकोले पंचायत के मड़वा गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( एसडीपीओ) अशोक कुमार प्रियदर्शी एवं चतरा डीएसपी केदारनाथ राम उपस्थित हुए। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा किक मारकर शुआरंभ किया। वहीं फीता काटने के बाद अशोक कुमार प्रियदर्शी ने कीक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।उक्त विषय की जानकारी देते हुए लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार नें बताया कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्वय तथा तालमेल बढ़ाने को लेकर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। इस टूर्नामेंट में सभी पंचायत यानी आठों पंचायत के प्रतिनिधियों नें अपने-अपने पंचायतों से खिलाड़ियों को फुटबॉल मैदान में उतार खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए मैच को सुचारू रूप से पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई। इस उद्घाटन मैच मंधनिया बनाम कटिया के बीच खेला गया। जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कटिया एवं सिलदाग पंचायत के खिलाड़ी फाइनल मैच में पहुंचे। दोनों टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी हार जीत का कोई परिणाम न हुआ।इसके बाद पेनल्टी कीक खेलने के बाद कटिया ने सिलदाग को तीन गोल से हराकर जीत हासिल किया।मैच को सफल बनाने में मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू का महत्व पूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मंच संचालन लमटा पंचायत के मुखिया अमित चौबे ने किया। तथा इस सहरानीय कार्यक्रम में लावालौंग मुखिया नेमन भारती, कोलकोले पंचायत मुखिया तथा उपमुखिया नौसाद आलम,कटिया पंचायत मुखिया पति सह समाजसेवी मिथलेश चौबे, उपमुखिया पति सह समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, हेडूम पंचायत मुखिया संतोष राम, मांधनिया पंचायत मुखिया दहनी देवी, उपमुखिया, समाजसेवी भोलाराम, सिलदाग पंचायत मुखिया कसीदा देवी, समाजसेवी रंजीत भारती, खीरू प्रजापति, जितेंद्र ठाकुर, रोहित कुमार के आलावे कोमेंट्री के रूप में विनोद सिंह भोक्ता ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सैकड़ो प्रखण्ड क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response