

चतरा : प्रतापपुर पुलिस ने 1 क्विंटल 61.9 किलोग्राम अवैध डोडा एक कार व एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मेदवाडीह कुन्दा से जोगियारा होकर पाण्डेयपुरा की ओर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी न0- OR14W 0003 से अफीम डोडा की तस्करी की जाएगी तथा अपाची मोटरसाईकिल से स्कोर्ट किया जाएगा। इस संबंध अंचल अधिकारी प्रतापपुर जुल्फिकार अंसारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जोगियारा बस्ती मोड़ के पास छापेमारी कर एक व्यक्ति पाचु गंझु उम्र 23 वर्ष पिता बुधन गंझु सा०- कसियाडीह टोला- डंडई थाना जोरी के रहने वाले को अवैध अफीम डोडा 161.9 कि0ग्रा0 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में प्रतापपुर थाना कांड सं0- 124/23 धारा- 15/25/27/29 NDPS Act दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। तथा गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजि0 न0- OR14W 0003 व 09 प्लास्टिक के बोरा मे 161.9 कि०ग्रा० अवैध अफीम डोडा व एक वीवो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल और एक अपाची मोटरसाईकिल जिसका रजि0 न0- JH13A-4177 जप्त किया गया!छापामारी दल मे पु०नि० सह थाना प्रभारी लव कुमार, अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी । पु0अ0नि0 जितेन्द्र उरांव, , स०अ०नि० बिरेन्द्र तिवारी, व थाना सशस्त्र बल शामिल थे ।