Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने देर शाम एनटीपीसी परियोजना में आ रही समस्याओं को लेकर किया बैठक।

चतरा : देर शाम गोपनीय कार्यालय में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में एनटीपीसी परियोजना में आ रही समस्याओं को लेकर बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से एनटीपीसी थर्मल पावर नॉर्थ करणपुरा में कोल कन्वेयर बेल्ट निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को दूर करने एवं एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना अंतर्गत सीएचपी (कोल हैंडलिंग पाइपलाइन) कॉरिडोर निर्माण हेतु ग्राम उरदा में मुआवजा से संबंधित समस्याओं को दूर करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, सभी संबंधित परियोजनाओं के महा प्रबंधक , अंचल अधिकारी टंडवा विजय कुमार दास, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response