जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित बैठक सम्पन्न


चतरा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जर्जर हो चुके मतदान केन्द्रों को प्रतिस्थापित करने हेतु तथा मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श हेतु बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से 26 सिमरिया विधानसभा अन्तर्गत सिमरिया के 04 बुथ, टण्डवा के 04 बुथों का भवन परिर्वतन एवं इटखोरी के 02 बुथों का नाम परिर्वतन वहीं 27 चतरा विधानसभा अन्तर्गत प्रतापपुर के 04 बुथ, कुन्दा के 01 बुथ एवं कान्हाचट्टी के 02 बुथों का भवन परिवर्तन तथा कान्हाचट्टी के 01 बुथ एवं हंटरगंज के 04 बुथों का नाम परिवर्तन को लेकर राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी संतोष गुप्ता,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, जिला नजारत उप समाहर्ताअमरदीप बलहोत्रा, राजनितिक दल के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।