Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न,विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा,प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत करें पूर्ण

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति/मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य सभी विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, रूबर्न मिशन योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित योजना, विद्युत प्रमण्डल, अमृत सरोवर, लेबर भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, मानव दिवस सृजन, 15वें वित्त आयोग द्वारा संचालित योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजना, मेरी माटी मेरा देश अभियान, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति प्रतिवेदन की प्रस्तुती पावर ऑफ प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई। प्रतिवेदन के आधार पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई की 2016-2022 तक के आवास योजना लगभग प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 25 हजार पूर्ण कर लिए गए है। अभी वर्तमान में 4 हजार आवास लंबित हैं इसे जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। आगे उन्होने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य नहीं किए जा रहे है जिसके कारण शेष आवास लंबित है। इस पर उपायुक्त ने नराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में रूची लेते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश दिया।

बिरसा हरित ग्राम योजना

बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर जानकारी दी गई कि योजना का लक्ष्य दो फेज में प्राप्त है, चिन्हित कुल क्षेत्र में से 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति जल्द से जल्द करा लिया जायेगा।

आंगनबाड़ी केन्द्र

वैसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो सरकारी भवन में संचालित है उसमे पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा को निदेशित किया गया एवं विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत प्रमण्डल चतरा को निदेशित किया गया।

पंचायत सचिवालय

पंचायत सचिवालय को लेकर निदेशित किया गया कि कार्य दिवस के दिन रोस्टर अनुसार पंचायत सचिवालय खुला रहे यह सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि समय पर सभी नियुक्त पदाधिकारी/कर्मी पंचायत सचिवालय में समय पर उपस्थित रह कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी पंचायत सचिवालय सुबह 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक खुला रखने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही साथ पंचायत सचिवालय में पेयजल, कम्प्यूटर, इंटरनेट, प्रज्ञा केन्द्र समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर निदेश दिया गया।

Leave a Response