9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का हुआ शुभारंभ। देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम।



Chatra : अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है। दिन बुधवार को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के पहले दिन उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता द्वारा चतरा प्रखंड क्षेत्र के गंधरिया पंचायत भवन में द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं उक्त मौके पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, सेवानिवृत्त आर्मी जवान व सीआरपीएफ कमांडेंट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अभियान के उपरांत ग्राम स्तर पर अमृत कलश के माध्यम से मुट्ठी भर मिट्टी उठाव का शुभारंभ किया गया।शिलाफ़लकम का भी उदघाटन किया गया। मनरेगा योजना के तहत अमृत वाटिका में कुल 75 पौधरोपण किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेंट मुकेश चंद्र नेहरू, युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्रीमति ललिता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा गणेश रजक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रबल प्रताप नारायण, प्रखंड प्रमुख श्रीमति धनवा देवी, गंधरिया पंचायत के मुखिया श्रीमति अनिता यादव, पंचायत समिति सदस्य रीता देवी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।