

चतरा जिला के बशिष्ठ नगर थाना (जोरी) में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में एक युवक को जेल दिया गया है।इस बाबत बताया गया है कि बीते रविवार को रात्री में घर में घूस कर छेड़छाड़ कर रहा था।
बीच बचाव करने पर चाकू से पिङिता और उसके मां पर हमला कर दिया। आरोपी अशोक भुइंया करैलीबार का रहने वाला बताया जा रहा है।थाना प्रभारी गुलाम सरवर मामले का स्वतः संज्ञान में लेते हुए जांच कर प्रथम दृष्टिया लड़की के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर चाकू से वार करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संगीन मामले को लेकर बशिष्ठ नगर थाना कांड संख्या 55/23 एंव पॉक्सो एक्ट के संगिन धारा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस छेड़ छाड़ और मार पीट के मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आरोपी को मारपीट करने के आरोप में भी मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि संज्ञेय अपराधों में आमजन कानून को हाथ में न लें। किसी भी प्रकार के घटना की तुरंत सूचना दें। इस धर पकड़ और छापा मारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के अतिरिक्त एस आई डी के होरो तथा आई आर बी के जवान शामिल थे।