कान्हाचट्टी में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस,मूसलाधार बारिश में भी मांदर के थाप पर खूब थिरके ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी



कान्हाचट्टी: कान्हाचट्टी आदिवासी परिवार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सीताराम शायल बगीचा कान्हाचट्टी में धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के आगमन पर आदिवासी परिवार के युवतियों द्वारा तिलक लगाकर कर एवं पारंपारिक अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने मूसलाधार बारिश के वजूद भी मांदर के थाप पर खूब थिरके वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व भर की आदिवासी समाज में जागरूकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा को प्रेरित करने के उद्देश्य हर एक वर्ष विश्व आदि दिवस मनाया जाता है उन्होंने का आदिवासी समाज हमारे पर्यावरण के मुख्य संरक्षक हैं हमें पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है हम सभी को एकजुटता के साथ मिलजुल कर समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में सोचने की आवश्यकता है इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हूलास महतो,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा नेता रामदेव सिंह भोक्ता, दिलीप उरांव,सिकंदर सिंह खरवार,नरेश सिंह खरवार,सुरेन्द्र उरांव,विजय उरांव, मनोज उरांव,पोली उरांव समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।