

गिद्धौर/चतरा : प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को ले कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में सीओ जयशंकर पाठक उपस्थित थे।इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड में झंडोत्तोलन का समय सीमा का निर्धारण किया गया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में सुबह 9 बजे,सिंगलविंडो में 9:15 बजे, पंचायत भवन गिद्धौर में 9:20 मिनट में,थाना परिसर में 9:30 बजे,पहरा,दुवारी,बारियातु,मंझगांवां,बारिसाखी पंचायत भवन में 9:30 बजे ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 09:45 बजे, प्लस 2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में 10:बजे,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10:15 बजे निर्धारण किया गया।बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय,रामदेव ठाकुर, मनोज मिश्रा,रोजगार सेवक निर्मल दांगी ,सतेंद्र कुमार,पार्वती देवी,शालिनी भारती सहित कई कर्मी उपस्थित थे।