Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

बारिश से गिरा खपरैल मकान प्रखंड प्रशासन से सहायता की लगाई गुहार

गिद्धौर/चतरा : प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत के तिलैया गांव निवासी विनोद सिंह भोगता का खपरैल मकान गिरकर ध्वस्त हो गया है। विनोद भोगता ने बताया के खपरैल मकान पहले से ही जर्जर स्थिति में था और इस बारिश में मेरा खपरैल मकान पूरी तरह से गिर गया है। जिससे अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने में काफि दिक्कत हो रहा है और रहने का कोई जगह भी नहीं है इस बारिश में अपनि पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों को साथ इसी टूटे-फूटे मकान में किसी तरह जीवन बसर कर रहा हूं। और मुझे आज तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला है। जिसे लेकर विनोद सिंह भोगता ने प्रखंड प्रशासन से आपदा राहत कोष से सहायता की गुहार लगाई है।

Leave a Response