अखिल भारतीय पंचायत परिषद सह परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सदस्य रविंद्रनाथ तिवारी पहुंचे लावालौंग


लावालौंग: प्रखण्ड कार्यालय के पंचायत सचिवालय के सभागार में उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद सह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य रविंद्रनाथ तिवारी लावालौंग पहुंचे। वे स्वाभिमानी ग्राम सभा आत्मनिर्भर पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए सबों से परिचित हुए । इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ साथ बीडीओ सह सीओ अमित कुमार एवं इंस्पेक्टर के पी चौधरी भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम रविन्द्र नाथ तिवारी जी ने पंचायती राज के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के 29 अधिकारों से संबंधित क्रमबद्ध चर्चा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों से रूबरू कराया। सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल/ मोटर ना चलाने दें।अपने अपने क्षेत्र के नाबालिगों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व भी जनप्रतिनिधियों की है।वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो सरकार के द्वारा दो लाख की राशि का प्रावधान है। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज, मोटर ट्रेनिंग सेंटर समेत अन्य योजनाओं की जानकारी भी उन्होंने दिया।कार्यक्रम में मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहु, लमटा मुखिया अमीत कुमार चौबे,लावालौंग मुखिया नेमन भारती,समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, कटिया मुखिया पति सह समाजसेवी मिथलेश चौबे, हेडूम पंचायत मुखिया संतोष कुमार राम, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सरयू यादव,मीना कुमारी,संजू देवी, रीना देवी,उमेश ठाकुर, बैजनाथ कुमार राम, मनोज यादव समेत कई दर्जनों लोग आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मो० साजिद लावालौंग, संवाददाता