23वी झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चतरा जिला के टीम हुईं धनबाद रवाना


Chatra : ओलंपिक से मान्यता प्राप्त चतरा जिला ताइक्वांडो संघ की 16 सदस्य टीम सचिव उमेश कुमार के नेतृत्व में 4 से 6 अगस्त 2023 तक आयोजित हो रहे 23वी झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शुक्रवार को धनबाद रवाना हुई प्रतियोगिता अपर्णा पब्लिक स्कूल, H,P petrol pump K,G आश्रम गोसाईडीह धनबाद मे आयोजित है यह प्रतियोगिता सब जूनियर एवं जूनियर टीम के बिच आयोजित है चतरा जिला खेल पदाधिकारी श्री तुषार राय के देखरेख में टीम को रवाना किए गए वही खेल पदाधिकारी तुषार राय ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी जाने वाले खिलाड़ियों मे श्रेया राज दिव्या होरो प्रतीक्षा टोपा सरी नजनी दीपा कुमारी सूर्यकांत कुमार अंबुज कुमार प्रजापति सुशांत राज उज्जवल सिंह चंद्रवंशी अभय कुमार प्रजापति सौरभ सोनी हर्षवर्धन मिश्रा निशांत कुमार नाम शामिल है। कोच में सुजीत कुमार रेफरी रितेश कुमार मैनेजर के रूप में रामप्रकाश एवं सचिव, उमेश कुमार का नाम शामिल हैं। टीम रवानगी के मौके पर चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार कोषाध्यक्ष शंभू कुमार चतरा जिला ओलंपिक संघ के सचिव राकेश कुमार सिन्हा जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी