शिवकुमार तुरी हत्या मामले में कुन्दा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पाँच दिन के अंदर हुआ शिवकुमार तुरी हत्या का मामला को उद्भेदन,दो अभियुक्त गिरफ्तार,गए जेल


चतरा :- कुन्दा पुलिस ने शिवकुमार तुरी हत्या मामले में बड़ी खुलासा की है। मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो की कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत करिलगड़वा निवाशी शिवकुमार तुरी का शव संदेहास्पद स्थिति में 28 जुलाई को गाँव के समीप जंगल परसाटॉड से कुन्दा पुलिस बरामद की थी। पुलीस मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी थी। वही मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोढास गाँव निवाशी 26 वर्षीय कारू गंझु उर्फ अनिल गंझु पिता कोला गंझु व गारो गाँव निवाशी 22वर्षीय जानकी कुमार पिता सुदामा गंझु को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त हत्याकांड मामले में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकार की है, वही मृतक से छीना हुआ 195000(एक लाख पंचानबे हजार) रुपया, मृतक का सैमसंग स्मार्टफोन फ़ोन,व हत्या में प्रयुक्त कारू गंझु का सफेद अपाची मोटरसाइकिल(JH01V8765) बरामद की है। छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, कुन्दा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक मोतीराम देवगन, पुरुषोत्तम लागुरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।