

चतरा : प्रतापपुर प्रखंड स्थित उक्रमित प्राथमिक विद्यालय कसमार में पदस्थापित सहायक शिक्षक शशिकांत शर्मा को मंगलवार को विद्यालय परिसर में ही विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दिया गया।इस दौरान विद्यालय के सचिव सुषमा सिंह एवं रामपुर मुखिया प्रतिनिधि काशिफ रजा ने शिक्षक शशिकांत शर्मा को सॉल एवं बुके देकर सम्मानित किए।वही विद्यालय के सहायक अध्यापक सीताराम सिंह, अवधेश कुमार रंजन,रौशन कुमार,सदन शर्मा, ललन प्रताप सिंह सहित मालती देवी एवं अन्य के द्वारा छाता,सॉल,टॉर्च,एवं मिठाई सहित अन्य सामग्री देकर विदाई समारोह मनाया गया।वही उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि काशिफ रजा ने बताया की रिटायरमेंट एक प्रक्रिया है और सभी शिक्षको को एक दिन इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।उन्होंने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किए।वही उपस्थित शिक्षको ने उनके कार्यकाल की सराहना किए।बताते चले शशिकांत शर्मा 2003 में प्राथमिक विद्यालय कसमार में बहाल हुए थे।जिसके बाद 2005 से 2007 तक उसी विद्यालय में सचिव पद पर भी रहे।अपने जीवन में बच्चो को पढ़ाते हुए 2023 में सेवामुक्त हो गए।उनके इस विदाई से शिक्षक एवं बच्चो के आंखे नम हो गई थीं। इस मौके पर विद्यालय के सचिव सुषमा सिंह सहयोगी शिक्षक अवधेश कुमार रंजन,सदन कुमार शर्मा,सीताराम सिंह,मिथलेश कुमार सोनू,रौशन कुमार,ललन प्रताप सिंह,गंजेंद्र राम,मालती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।