Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

समाजसेवी अशोक गहलौत नें थामा आजसू पार्टी का दामन । कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

चतरा से राजधानी रांची पहुँचे सैकड़ों समर्थकों के बीच अशोक गहलौत नें पुनः आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया की चतरा जिला के जनता जनार्दन के मध्य प्रत्येक सुख दुःख में विद्यमान रह कर सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी ।इस मौके पर उपस्थित आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं व चतरा वासियों में खुशी की लहर ।वहीं मन पसंद पार्टी के प्रतिनिधित्वकर्ता को पाकर । पार्टी कार्यकर्ताओं में केंद्रीय सचिव पारसनाथ सिंह कार्यकारी अध्यक्ष शिवलाल दांगी एवं छोटू भोक्ता के साथ महेश महतो हीरा निषाद कृष्णा साहू पोखन दांगी अजय यादव घनश्याम पासी राकेश दांगी नरेश यादव रणु दास अनिल सिंह कुलेश्वर यादव अरूण वर्मा प्रमोद वर्मा व अन्य सदस्यों नें हर्षित हो कर अशोक गहलौत को बधाई और शुभकामनायें दिया ।

Leave a Response