Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

लावालौंग में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा दलो ने दिखाएं हैरत अंगेज कारनामे, मुहर्रम कमेटि द्वारा दलों को किया सम्मानित।

लावालौंग :  मोहर्रम के मौके पर लावालौंग चौक पर मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के द्वारा लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई खिलाड़ियों ने अखाड़े दलों ने अपनी हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए भागीदारी निभाई इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा लावालौंग गुंजायमान रहा। अखाड़ा में लाठी, डंडा, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, साथ ही साथ भारत की आन बान शान तिरंगे के साथ करतब दिखाते हुए तिरंगे को सलामी देने का कार्य किया गया जिसको देखते ही हर किसी का मन मोहित हो गया। प्रखण्ड क्षेत्र के कोलकोले, ठाकुरडीह, नवाडीह,मंधनिया, कोची, हेडुम में अपने अपने अखाड़ों में करतब दिखाते हुए लोगों को मन मोह लिया। मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रोहित कुमार, रामाशीस शुक्ला, लावालौंग मुखिया नेमन भारती, JMM पार्टी के नेत्री प्रतीमा देवी, बालविकास के डायरेक्टर मो० शमीम, अखाड़े के अध्यक्ष ,सचिव, कोषाधक्ष के साथ साथ कमिटी के मो० हसीब, तोहिद, जफरुद्दीन, मुजीब, मो० नौसद, मो एजाजुल, मुमताज, जमीर अंसारी, शमीम, आलम, नजबुल्लाह, तजमुल अंसारी, नाजिर, मिस्टर, असरफ, इजहार, साहेब, एलफाज, मो० साबिर के अलावे सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response