Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंधन विशेष अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार आज जन्म – मृत्यु निबंधन से संबंधित विशेष अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान के अन्तर्गत सभी सरकारी स्कूल कें प्रधानाध्यापक / ऑगनबाड़ी पर्यवेक्षिका / सेविका / सहिया / ऐएनएम कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे जिसका जन्म का निबंधन नहीं हुआ है उनको स्वयं संज्ञान लेते हुए निबंधन किया जाए। उन्होंने कार्यों में तेजी लाते हुए सभी आवश्यक कागजात यथा आवेदन पत्र, निबंधन पत्र (प्रपत्र-1) स्व अभिप्रमाणित शपथ पत्र, -पिता का पहचान पत्र, गवाहों का पहचान पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में पाँच गवाह एवं शहरी क्षेत्र में दो गवाह) को संकलित करते हुए जल्द अपने क्षेत्र के पंचायत सचिव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी ऐएनएम, शिक्षक और आंगनबाड़ी कर्मियों से रेजिस्ट्रेशन सम्बंधित शपथ पत्र सम्बंधित पदाधिकारी को लेने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल तथा प्रखण्ड स्तर पर गठित टास्क फोर्स को जन्म मृत्यु निबंधन की साप्ताहिक बैठक का प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रत्येक सप्ताह प्रेषित करने का निर्देश दिया। उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, नगर परिषद कार्यपालक अभियंता अभय कुमार झा समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response