माघी पूर्णिमा के अवसर पर ऐगारकुंड प्रखंड के मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट पर गंगा आरती एवं संस्कृतिक कार्यक्रम शिव तांडव और मेला का आयोजन किया गया
चिरकुंडा।एग्यारकुण्ड प्रखंड के द्वारा माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसिय नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रविवार को दूसरे दिन गोगना छठ घाट पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संबंध में एग्यारकुण्ड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने बताया की आज दूसरे दिन रविवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा आरती,मेला का आयोजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य क्षेत्र के तमाम जलस्त्रोत को साफ सफाई का ध्यान रखे हेतु जागरूक करना है आये दिन देखा जा रहा है की लोग घर के कूड़ा करकट को अपने आसपास के जलस्रोतों में फेंक देते हैं जिसके कारण जल स्रोतों का पानी प्रदूषित हो जाता है और किसी काम के योग्य नही रह जाता है।इसको लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु की ऐसा ना करें इसी को लेकर आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यक्रम का उद्घाटन एगयारकुड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उदघाटन के पश्चात मुखिया श्रीमती काकोली मुखर्जी के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। अपने स्वागत संबोधन एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया की तमाम प्रमुख नदियाँ एवं सहायक नदियाँ पर्यावरण के प्रमुख अंग हैं।इसके बाद सामूहिक रूप से मैथन डैम की आरती की गई।वहीं विशिष्ट अतिथि के भूमिका में प्रमोद कुमार झा ,पंचायत सचिव बहादुर मुर्मू,तथा मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, जयप्रकाश सिंह, डब्लू बावरी, बबलू चौधरी, मनोज रावत, मुस्तकीम, दुबराज महत्व, उपस्थित थे।इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इसके बाद सामूहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर नदी की आरती की गयी।