उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला उधोग केंद्र PMEGP/PMFME के अंतर्गत भुगतान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न


चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में जिला उद्योग केन्द्र चतरा/हजारीबाग के महाप्रबंधक शंभुशरण बैठा के द्वारा PMEGP एवं PMFME योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की अघतन स्तिथि की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि दैनिक स्तर पर ऑनलाईन करने से संबंधित कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि PMFME योजना के अंतर्गत कुल 230 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए है तथा 28 आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया में हैं और अब तक कुल 08 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है। PMEGP योजना के अंतर्गत उन्होंने बताया कि कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से कुल 12 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।बैठक में उपायुक्त श्री अबु इमरान ने PMEGP एवं PMFME योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को भारी संख्या में अस्वीकृत कर देने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सत्यापित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि हर बैंक को कम से कम 5 आवेदन सृजित करना है और कम से कम 4 आवेदनों को स्वीकृत करना है। उन्होंने अनुपस्थित बैंकों से कारण पृच्छा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।इस बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक प्रबंधक, ई.ओ.डी.बी. मैनेजर शुभाशिष कुमार, पीएमएफएमई राज्य अग्रणी प्रोजेक्ट मैनेजर, डी०आर०पी० हेमन्त केशरी, तथा सभी बैंको के जिला समन्वयक एवं अन्य पदाधिकारी मौजुद थे।