Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने भेजा जेल

गिद्धौर /चतरा : थाना क्षेत्र के बरटा टोला पांडेटांड निवासी राजदेव भुइंया को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि राजदेव भुइंया की पुत्री आरती कुमारी ने अपने पिता के ऊपर शराब के नशे में मां रीना देवी की टांगी से वार कर हत्या का आरोप लगाई है। इस बाबत थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।इधर पुलिस सोमवार को शव अंत परीक्षण के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया बताते चलें कि रविवार को राजदेव भुइयां पत्नी रीना देवी को खलारी के जंगल में टांगी से वार कर हत्या कर दिया था।

Leave a Response