बीडीओ ने अंबेडकर आवास योजना के नए लाभुकों का कीया जांच,पीएम आवास के साथ-साथ अंबेडकर आवास को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश


गिद्धौर /चतरा : प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड के बारीयातु पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, 15 वें वित्त की योजना के साथ-साथ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के नए लाभुकों की जांच किया। इस क्रम में अधूरे पीएमजीवाई आवास के साथ-साथ अंबेडकर आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जबकि 15वें वित्त योजना से संचालित पीसीसी,गली नली सहित अन्य योजनाओं में गुणवत्ता का ख्याल रखने के साथ-साथ योजना स्थल के सही चयन करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। 15वें वित्त आयोग की योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर पंचायत सचिव के साथ-साथ मुखिया पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा 15 वे वित्त आयोग की योजना ग्राम सभा में पारित होना अनिवार्य है।जबकि कार्यकारिणी में योजना पारित होने के पश्चात ऑनलाइन कराना अनिवार्य है।अहर्ता पूरी नहीं करने वाले योजना को किसी भी स्थिति में 15वें वित्त से कार्य नहीं कराया जाएगा।वहीं दूसरी तरफ बीडीओ ने चार मतदान केंद्र का सत्यापन किया।सत्यापन किए गए मतदान केंद्रों में मध्य विद्यालय महुआडांड़ के दो,बांय व इचाक शामिल है। इस क्रम में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। मौके पर पंचायत सचिव कमलेश कुमार वर्मा,सहायक अभियंता मनोज कुमार,कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा,15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक के अलावे कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।