चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के देल्हो गांव के समीप हुवे मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जरही गांव निवासी मो मुसाफिर पिता मो शमशेर के रूप में की गई। घटना के बाबत बताया जाता है कि मुसाफिर अपने चतरा से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी क्रम में मोटरसाइकिल अन्यंत्रित हो गई और मुसाफिर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली हो हुई। इसपर उन्होंने हस्ती ड्यूटी में निकले एएसआई शशिकांत ठाकुर को मामले को देखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शशिकांत ठाकुर ने न सिर्फ 108 को फोन किया बल्कि मौके पर खुद पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल लाया। जहां युवक को चिकित्सक के द्वारा प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
add a comment