Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

10 से 25 अगस्त 2023 तक चलने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की गई बैठक,कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के अधिकारी व प्रखंड स्तर के अधिकारी भी करेंगे सहयोग

चतरा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला तथा अत्यधिक बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर सभी दवा का सेवन करेंगे। चतरा जिले में एमडीए प्रोग्राम 10 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक चलेगा। इसमें पहला दिन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक डीए टीम घर घर जाकर लोगो को दवा का सेवन कराएगी। इस बार ट्रिपल डोज थेरेपी हैं, जिसमे तीन तरह की दवा उम्र और ऊंचाई के हिसाब से खिलाई जाएंगी। बैठक में उपस्थित बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के विशाल डोगरा ने जानकारी दिया कि फाइलेरिया कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाय इसे लेकर दूसरे राज्य में चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसे लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने आश्वस्त किया कि जिले के अधिकारियों के साथ साथ प्रखंड स्तर के भी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके सम्पूर्ण चतरा जिले को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाया जाए। उक्त बैठक में बीएमजिफ के विशाल डोगरा तथा पीसीआई एसपीएम मिथलेश कुमार सिंह, वीबीडीसी अभिमन्यु कुमार तथा पीसीआई डीएमसी अभिषेक कात्यायन उपस्थित थे।

Leave a Response