
गिद्धौर/चतरा : सदर थाना के कोसिल्वा गांव निवासी राजेश गंझू उर्फ भोला के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया राजेश वर्ष 2019 में गिद्धौर थाना में दर्ज डकैती के एक मामले में अभियुक्त है.कई दिनों से फरार है.एसआई कन्हैया कुमार यादव व एसआई मनोज कुमार पाल कुमार ने न्यायालय से निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर पहुंचकर दरवाजे पर चिपकाया.एसआई कन्हैया कुमार ने बताया कि,राजेश उर्फ भोला पर गिद्धौर थाना में दर्ज प्रार्थमिकी संख्या 46/19में आरोपी है.कई बार छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो चुका था.गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है.न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया. यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।