चतरा एलडीएम देवबरत शर्मा ने आजिविका के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाली रहमत आजिविका महिला समूह को किया सम्मानित


प्रतापपुर : चतरा अग्रनी जिला प्रबंधक एलडीएम देवबरत शर्मा ने गुरूवार को प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय स्थित रिसोर्स सेन्टर के प्रांगन में आजिविका के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाली रहमत आजिविका महिला समूह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।कहा कि प्रखंड के जेएसएलपीएस के बीपीएम नीरज सिंह एवं समस्त कर्मियो के सराहनीय एवं कुशल कार्यो के कारण प्रखंड के आजिविका महिला हर क्षेत्र में आगे बढ रही है।आगे उन्होंने महिलाओ को परस्पर आगे बढने और आजिविका संबंधित गतिविधियो को बढाने के लिए प्रथम बैंक लिंकेज हेतू 1,50,000/ रूपये का ऋण देने का निर्देश जारी किया ।यह निर्देश गुरूवार को रिसोर्स सेन्टर मे आयोजित बैंक ऑफ इंडिया और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान मे ऋण लिंकेज हेतू आयोजित शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के दौरान मेडल दिया ।साथ ही कहा कि बीपीएम नीरज सिंह के नेतृत्व मे आजिविका महिला ग्राम संगठन की महिलाएं हर क्षेत्र मे आगे बढ रही है।इतना ही नही महिलाओ के द्वारा गांव की शिक्षित बेरोजगार युवतियो को हर क्षेत्र मे प्रशिक्षण दिलाने व उन्हे आत्म निर्भर बनाने के लिए जॉब दिलाने का काम कर रही है।आगे श्री शर्मा ने कहा ने महिलाओ को प्रोत्साहित और बीमा ,ऋण के उद्देश्यो को विस्तार पूर्वक बताया ।इस बैंक लिंकेज की अध्यक्षता बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश सिंह व बीपीएम नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से किया वही संचालन जिसा समन्वयक प्रवीण कुमार ने किया ।इस अवसर पर कुल 28 समूह का दस्तावेज जांच किया गया ।मौके पर सी सी शशि कान्त ,संदीप कुमार ,विकास कुमार ,आदर्श कुमार ,मनोज कुमार सहित 89 महिला मौजूद थी ।