Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

उपायुक्त श्री अबु इमरान के पहल से जिले में संचालित मोशन क्लासेस के आने लगे परिणाम अमित कुमार का भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकत्ता से पीजी.डी.एस.एम.ए में हुआ चयन उपायुक्त श्री अबु इमरान से मिल जिले में संचालित मोशन क्लासेस को लेकर किया आभार व्यक्त

चतरा जिला के धंगरटोली के रहने वाले अमित कुमार भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टेटिक्स मेथड एंड एनालैटिक्स (पीजी.डी.एस.एम.ए) हेतु चयनित किए गए। इसे लेकर अमित कुमार ने उपायुक्त श्री अबु इमरान से मिल जिले के छात्र छात्राओं के लिए महिला महाविद्यालय में संचालित मोशन क्लासेस को लेकर आभार व्यक्त किया।उपायुक्त से मिलने के पश्चात अमित कुमार ने बताया कि कोलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टेटिकल मेथड एंड एनालैटिक्स (पीजी.डी.एस.एम.ए) के लिए पूरे भारत से कुल 35 बच्चो का चयन किया गया है। इसमें मेरा भी नाम शामिल है। मुझे परीक्षा में शामिल होने से पहले तैयारी हेतु पठन पाठन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा था। इतने में मुझे जानकारी मिली कि उपायुक्त श्री अबु इमरान के पहल से जिले में छात्र छात्राओं के तैयारी के लिए विशेष क्लासेस चलाए जा रहें है।
जानकारी मिलने के बाद महिला महाविद्यालय में संचालित मोशन क्लासेस गया जहां इंजियारिंग के क्षेत्र में और मेडिकल के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को तैयारी कराया जाता है। मैं वहां से गणित का क्लास किया और आज मैं सफल हो सका। मैं इस तरह के पहल के लिए उपायुक्त श्री अबु इमरान को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

Leave a Response