दो जे० सी० बी० को आग हवाले किया गया ,जांच में जुटी पुलिस। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी,घटना नक्सली या अपराधी संशय में पुलिस


लावालौंग: थाना क्षेत्र अन्तर्गत टूनगुण आंगन बाड़ी कैंपस में खड़ी जेसीबी को भाकपा माओवादी ने किया दो जेसीबी को आग के हवाले। हथियारबंद पांच छ लोग के दस्ते ने आग लगाकर ड्राइवर को अपने आप को भाकपा माओवादी बताकर चले गए। आए अपराधी ड्राइवर को बोला की गाड़ी से डीजल निकालो ड्राइवर ने बताया कि नया वाला गाड़ी में डीजल निकालने का सिस्टम नही दिया गया है,अपने साथ लाए किरासन तेल जेसीबी में डाल कर आग लगाते हुए बोले की संवेदक फोन नही उठाता है बोल देना बकाया रकम पहुंचाने के लिए,चालक का मोबाइल का सिम निकाल कर तोड़ते हुए घटना स्थल से रवाना हो गए,वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है कि घटना का अंजाम नक्सली द्वारा दिया गया या फिर किसी अपराधी ने दिया है। संवेदक शंकर साहू ने पचास लाख रुपए की छती की बात कही।
लावालौंग,मोहम्मद साजिद
add a comment