

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड के टंडवा मे रविवार को बीमा कैंप सह वित्तीय साक्षारता का आयोजन किया गया ।यह आयोजन जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे आयोजित किया गया ।इस दौरान बैंकिंग कार्य जैसे खाता खोलने,बैंको से लेन देन की प्रक्रिया,बैंक लिंकेज,प्रधानमंत्री सुरक्षा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,किसान क्रेडिट कार्ड,मुद्रा लोन सहित उत्पाद और इसके संचालन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया ।मौके पर बैंक बीसी के द्वारा 17 महिलाओ का व्यक्तिगत खाता,35 महिलाओ का बीमा,12 महिलाओ का अटल पेंशन किया गया ।इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक संदीप कुमार, शशिकांत कुमार, पीआरपी सीमा कुमारी सहित कई महिलाएं मौजूद थे।
add a comment