Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

दीदी बगिया का किया गया निरीक्षण,17000 पौधे नर्सरी में तैयार

प्रतापपुर/चतरा : प्रखंड के एघारा टोला कुशवाटांड मे स्थापित दीदी बगिया का बीपीएम नीरज सिंह ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान दीदी बगिया मे तैयार महोगनी,सागवान,विभिन्न प्रजाति के आम का पौधा,गंभार,नींबू,चंदन का पौधा,नारियल,कटहल,लिची,चेतपता,काजू,शीशम,केला सहित कई अन्य प्रकार के तैयार पौधे का जाजजा लिया।तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दीदी बगिया के संचालिका सरिता देवी एवं अनिरूद्ध कुमार को दिया गया।मौके पर दीदी बगिया के संचालिका ने बतायी कि इस नर्सरी में करीब
17 हजार से अधिक पौधा तैयार है।इसकी स्थापना वर्ष 2020-21में जेएसएलपीएस के द्वारा कृष्णा आजिविका सखी मंडल के द्वारा की गई थी।स्थापना के बाद नर्सरी का प्रारंभ किया गया तथा शुरूआती मे सभी आम बागवानी को पौधे उपलब्ध कराने का काम किया गया।इसके बाद इस दीदी बगिया से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो में लगाये गये आम बागवानी के लाभुको को उचित मूल्यो पर बागवानी मे मृत पौधे की जगह पैलेसमेन्ट किये जाने हेतू पौधे उपलब्ध किया जाता है।इसके आलाबे नये आम बागवानी के लाभुक नर्सरी से पौधे ले जाकर लगा रहे है।मौके पर बीपीएम नीरज सिंह ने बताया कि एघारा के कुशवाटांड मे स्थापित दीदी बगिया के संचालिका के द्वारा नर्सरी का बहुत अच्छा काम किया जा रहा है, इस कार्य से संचालिका को मुनाफा मिल रहा है।तथा वे रोजगार के क्षेत्र मे आगे बढते हुये गहन कृषि कर आजिविका के क्षेत्र मे काफी आगे बढ रही है।

Leave a Response