Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Dhanbad News

चिरकुंडा में जलापूर्ति पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन का हुआ खुलासा

Dhanbad : चिरकुंडा में शहरी जलापूर्ति पाइपलाइन में दो दिन पूर्व नाला निर्माण के दौरान राइजिंग पाइप से दो इंच के पाइप से जलापूर्ति कनेक्शन मिलने के बाद इस मामले पर अविलंब कार्रवाई की मांग चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारियों से राजद द्वारा की गई थी। लेकिन पिछले दो दिनों से कार्रवाई नही किये जाने पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा चिरकुंडा कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया गया। कहा गया कि चिरकुंडा नगर परिषद अवैध कनेक्शन लेने वाला का नाम सार्वजनिक करे तथा उसपर कार्रवाई हो। वही मौके पर उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद के नागरिकों के लिए 34 करोड़ की लागत से चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई थी लेकिन चिरकुंडा के 40,000 की आबादी वाले नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है उसका मुख्य कारण यह है कि राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन कई घरों में गया है कुछ लोग उपनी निजी स्वार्थ के लिए अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन ले रखी है जिसके चलते चिरकुंडा के लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है हम लोग यह मांग करते हैं कि नगर परिषद के पदाधिकारी इन लोगों पर कार्रवाई करें और वैसे सभी अवैध कनेक्शन को बंद करें जिनके द्वारा राइजिंग पाइप से कनेक्शन लिया गया है वहीं इस मामले में चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर का कहना है कि जिस पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन पाया गया है वह पीएचइडी विभाग का मामला है इस संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है वे लोग जांच कर कारवाई करेंगे।

आजाद अंसारी

Leave a Response