

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड के सैकड़ों शिव भक्तों ने सावन मास के पहले सोमवारी के अवसर पर भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया।इस अवसर पर सोमवार के अहले सुबह से ही सैकड़ों शिव भक्तों ने मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित पवित्र अमझरिया नदी से जल उठा कर 13 किलोमीटर दूर कुंदा के प्रसिद्ध महादेव मठ स्थित भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए गाजे बाजे के साथ पैदल कावर तथा जल लेकर प्रस्थान किया। प्रतापपुर से कुंदा जाने के क्रम में सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के बोलबम के जयकारे से पुरा रास्ता एवं क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।इस अवसर पर कुंदा के महादेव मठ स्थिर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने जा रहे ऋषि कुमार,अतुल आनंद,रविकांत कुमार,राजा स्वर्णकार तथा रिशु कुमार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रतापपुर के पवित्र अमझर नदी से जल उठा कर कुंदा के महादेव मठ स्थिर भोलेनाथ पर जलाभिषेक लगातार 17 वर्षों से किया जा रहा है।