Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

जिप अध्ययक्षा ने प्रथम सोमावरी पर कटैयया स्थित मंदिर में टेका मत्था क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना।शाही में ट्रांसफार्मर का किया गया उद्घाटन।

चतरा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती ममता कुमारी सोमवार को हंटरगंज प्रखंड के दौरा के दौरान धार्मिक और समाजिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रथम सोमवारी के अवसर पर कटैय्या स्थित मंदिर में जहां मत्था टेका वही ट्रांसफार्मर का उद्घाटन और ग्रामीणों से मिली शिकायत पर कटैयया स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर से भेंट कर ग्रामीणों के बीच खाद्यान्न वितरण कराया गया।
मंदिर में मत्था टेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना किया गया है।
शाही में 63 केवी का ट्रांसफार्मर उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों को सलाह दिया गया की ढिबरी और लालटेन युग से बिजली युग में प्रवेश कर गए हैं।घरों में जिस तरह से ढिबरी और लालटेन को सुरक्षित रखा जाता था और किरोसीन तेल बचाने का प्रयास किया जाता था। ठीक उसी तरह से ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने और बिजली बचाने का प्रयास लाभुकों को करना चाहिए।शाही में महीनों से खराब ट्रांसफार्मर को श्रीमती कुमारी के प्रयास से लगना संभव हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से ग्राम नवडीहवा और शाही के लगभग सौ घरों के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है।
ग्राम कटैयया के ग्रामीणों से मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जन वितरण प्रणाली के डीलर बासुदेव यादव से मिल कर तीन महीने से बंद जन वितरण प्रणाली की दुकान खोलवा कर ग्रामीणों के बीच खाद्यान्न वितरण कराया गया।जिस से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया। इस मौके पर वार्ड सदस्या सलेहा खातून,मो शाह जहां उर्फ रिंकू,मो सरफराज आलम,मो नसीर अहमद,सहदेव यादव,राम सौरूप प्रजापति,शंभू यादव,तौहीद आलम, मो शमीम,रविंदर यादव,मो अनिक,कैलाश सिंह,मुरवी सिंह के अतिरिक्त दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Response