मझगांवां मुखिया पति ने अपने निजी खर्च से बारियातू पंचायत में क्षतिग्रस्त पुलिया को कराया मरम्मत
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड अंतर्गत बारियातू पंचायत के इचाक आंगनबाड़ी के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया को मझगांवां मुखिया पति सह समाजसेवी बसंत सिंह ने अपने निजी खर्च से पुलिया का मरम्मत कराया।मालूम हो कि यह पुलिया इचाक- पिण्डारकोण मुख्य पथ पर स्थित है जो काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है जिसके कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। उक्त पुलिया को लेकर कई बार अखबार में भी इस मामले को उजागर की गई है परंतु नाही जनप्रतिनिधि और ना ही प्रखंड प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित हुआ। मामले की जानकारी मझगांवां मुखिया पति तक पहुंची उन्होंने तत्काल जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुलिया को मरम्मत कराया बताया जाता है कि इस रास्ते से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं और काफी संख्या में दो पहिए व चार पहिया वाहन गुजरती है क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों व राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की जिले के उपायुक्त से मांग की है।