लावालौंग: प्रखंड के बाजारों में या शहरों में अचानक टमाटर के दाम आसमान छूने से लोगों के रसोईघर से टमाटर गायब सा हो गया है। सब्जी खरीदने वाले लोग टमाटर के दाम सुनकर लाल हो जाते हैं, 100 /₹120 प्रति किलो के पार पहुंच गया है। बाकी सब्जियों के दाम 3 से 4 गुना बढ़ गए हैं। इनके बावजूद आज भी किसान के हाथ खाली है, क्योंकि जो इन्हें मिलना चाहिए था,वह भी बिचौलिए खा जा रहे हैं, बेतहाशा गर्मी के बाद मानसून ने सीधे तौर पर घरों की रसोई और खाने की थाली पर असर पड़ा है, प्रतिदिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, टमाटर हो या भिंडी, खीरा, प्याज चाहे हरी मिर्च /शिमला मिर्च राज्य से लेकर जिला तथा सीधे गांव तक सभी सब्जियों के दाम बढ़ोतरी हो गई है,
बिचौलिया उठा रहे हैं महंगाई के फायदे
इस संबंध में किसानों का कहना है कि अगर टमाटर के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर की व्यवस्था हर जिले या प्रखंड में हो पाती तो हम लोग टमाटर का सुरक्षित भंडारण कर सकते थे। जिससे सभी महंगाई से बचा जा सकता था। बिचौलिए और बड़े व्यापारी सस्ते दामों में टमाटर खरीद भंडारण कर लेते हैं और बाजार में इसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
मो० साजिद, लावालौंग