Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Uncategorizedअपराध

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 10 आरोपियों को भेजा गया जेल

चतरा।सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मसूरियातरी गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मसूरियातरी गांव निवासी व घटना के मुख्य अभियुक्त अनिल गंझू, बौधा गंझू, कमल गंझू, लखन गंझू, महेश गंझू, तेतर गंझू, कारू गंझू, सुरेश गंझू, दिनेश गंझू, व भोला गंझू का नाम शामिल है। यह जानकारी एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि चार जुलाई को पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मसूरियातरी में प्रेम प्रसंग के एक मामले में ग्रामीणों ने फुलदेव गंझू की पत्नी सुगिया देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी अभियान चलाकर घटना में शामिल सात आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि अनिल, बौधा व कमल को हत्या करने के आरोप में तथा अन्य सात ग्रामीणों को हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव जलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में शामिल डंडे व रस्सी को भी बरामद किया गया है। पुलिस इस जघन हत्याकांड में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करेगी और इन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने का काम करेगी।

Leave a Response