लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत रिमी पंचायत के पसागन गांव में कुदरत की कहर गरीब किसान को सात पशुओं की मौत से गमगीन है। पसागन के दुर्यदेव गंझू, राजेश गंझू, जानकी गंझू और अनिल गंझू ने नम आंखों से दूरभाष के माध्यम से लावालौंग संवाददाता मो० साजिद को बताया कि हम सभी रोज की तरह पशुओं को चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर ले गए थे की अचानक बारिश शुरू हो गई हम सभी लोग घर की ओर चले गए जब बारिश समाप्त हुई तो सात पशुओं को मौत के नींद में सोया पाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने बताया कि इन सभी लोगों का जीवनयापन पशुओं से होता था, पंचायत के मुखिया सुग्गी देवी घटना स्थल पर पहुंचकर गरीब किसान को आश्वासन देते हुए कही की सरकार के नियमानुसार सभी लोगों को मुआवजा दिलाने की हर संभव प्रयास करूंगी। क्योंकि इन सभी का सहारा मुख्य रूप से पशु पालन ही था।
add a comment