Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
ChatraNews

उपायुक्त ने कान्हाचट्टी स्तिथ तमासिन जलप्रपात का किया निरीक्षण,सैलानियों की सुरक्षा हेतु दिए कई दिशा निर्देश

चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने कान्हाचट्टी स्तिथ तमासिन जलप्रपात पहुंच वहाँ सैलानियों की मौजूदा सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो को सैलानियों की संख्या में होने वाले अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए विगत वर्षों में जलप्रपात स्थल में सैलानियों के डूबने जैसी जानलेवा हादसे दोबारा न हो उसको लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर तथा किसी भी अनहोनी दुर्घटना पर अंकुश लगाने व उससे निपटने हेतु निर्देश दिया कि सैलानियों को पोस्टर व अन्य माध्यमों से सुरक्षा सम्बंधित जानकारी से जागरूक किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि सर्च ड्रोन हमेशा उपलब्ध रखा जाए तथा स्थानीय गोताखोरों की मॉक ड्रिल नियमित रूप से किया जाए। उपायुक्त ने तमासिन जलप्रपात को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जलप्रपात के मार्ग में सोलर लाइट और सीढ़ियों में रेलिंग का अधिष्ठापन, सैलानियों के पार्क में बैठने हेतु सीमेंट बेंच तथा उनके पेयजल व्यवस्था हेतु चापानल व जलमीनार के निर्माण के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Response