उपायुक्त की अध्यक्षता में समर अभियान के तहत कुपोषण से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,दिए गये कई दिशा निर्देश
Chatra : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में समर अभियान के तहत कुपोषण से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड सरकार द्वारा राज्य में कुपोषण निवारण के लिए 1000 दिनों की अवधि के योजनाबद्ध महा-अभियान के तहत जिले में कुपोषण एवं अनीमिया से ग्रसित बच्चों और महिलाओं के उपचार हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
समर अभियान – एक जानकारी
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, UNICEF एवं State Center of Excellence – SAM (SCOE-SAM), RIMS के सहयोग एवं समेकित प्रयास से राज्य में कुपोषण एवं अनीमिया उन्मूलन हेतु अगले 1000 दिनों में समयबद्ध समर अभियान के संचालन का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। प्रथम चरण में इस अभियान की शुरुआत राज्य के पाँच जिलों में की जायेगी जिसमें चतरा जिला भी शामिल है। इस अभियान में मुख्यतः अति गंभीर कुपोषण (Severe Acute Malnutrition-SAM) से ग्रसित बच्चों, गंभीर अनीमिया से पीड़ित बच्चे, किशोरियों, युवतियाँ, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कुपोषण एवं अनीमिया की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों में संचालित ऐसे सभी कार्यक्रमों, जिनका कुपोषण एवं अनीमिया निवारण पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभाव होता है, उन्हें चिन्हित कर अभियान में जोड़ा जायेगा।
बैठक में समर अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत उपायुक्त ने दिये उक्त दिशा निर्देश
समर अभियान जिलावार गृह सर्वेक्षण की स्थिति विगत 03 माह में जिलावार गृह सर्वेक्षण में हुई प्रगति पर चतरा जिला कुल 24 प्रतिशत सर्वेक्षण की प्रगति हो पायी है जिसे उपायुक्त महोदय के द्वारा ससमय गृह सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। जन्म से 05 वर्ष तक बच्चे विगत 03 माह में समर अभियान के अन्तर्गत सर्वेक्षण कार्य में कुपोषण उपचार केन्द्र में कार्यरत् सभी प्रखण्डों के आहार विशेज्ञ को सर्वेक्षण का कार्य का निदेश गया है ताकि कुपोषित बच्चों चिन्हित हो सके। 0-5 वर्ष के अबतक चिन्हित कुपोषित बच्चों का फलोअप कार्य निर्धारत समय में पूर्ण करने का निदेश दिया गया इस निमित सभी आहार विशेज्ञ को फलोअप कार्य में तेजी लाने एवं ठीक हुए बच्चों की संस्था समर एप्प पर अपलोड करने तथा बच्चों का जॉच कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया गया स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित एनीमा मामलों पर अंकुश लगाने हेतु जॉच कैम्प आयोजित कर केंन्द्रवार IFA टेबलेट / सीरप उपलब्ध कराने तथा नामांकित कुपोषित बच्चों को SAM किट अविलम्ब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।उपायुक्त चतरा द्वारा समर अभियान में अबतक चिन्हित कुपोषित एवं अल्पवजन के बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार (पोषण टोकरी) अविलम्ब केन्द्रों में शुरू करने का शक्त निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।