चिरकुंडा थाना के प्रांगण में होली और शब ए बरात को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई संपन्न
चिरकुंडा थाना के प्रांगण में होली और शब ए बरात को लेकर शांति समिति की एक विशेष बैठक संपन्न हुई ,और वही होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने किया। चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की एक विशेष बैठक कर, नशेड़ीओ और हुड़दंगईओ पर विशेषकर नकेल कसने को लेकर रणनीति भी बनाई गई है, ताकि होली त्यौहार और शब ए बारात के दरमियान कोई व्यवधान ना आए। ।बैठक मे मुख्य रूप से होली मे हुड़दंगीयो पर नजर रखने एंव अश्लील गानो पर रोक लगाने की बात कही गई ।बैठक मे शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि होली के दिन हुड़दंगीयो पर काबू पाने के लिए विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगी। मनचलो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, वही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर भी पुलिस नज़र रखेगी।पुलिस इसके विरूद्ध कड़ी कारवाई करेगी।थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे सिधे पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल नंबर 9431706403 पर सूचित करे।पुलिस तत्काल कारवाई कर आपकी हर संभव मदद करेगी। वही बैठक का संचालन जगन्नाथ गोस्वामी के द्वारा किया गया। शांति समिति की इस बैठक मे चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बावरी ,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी,वरुण डे ,पवन अग्रवाल, सुनीता सिंह,फिरोज अंसारी, जयाउद्दीन शाह होली में दीनानाथ रविदास, नंटु गोस्वामी ,कृष्णा सिंह, नीले गडियान आदि लोग उपस्थित थे।
चिरकुंडा, मधु गोराई