धनबाद(DHAN AD)निरसा।निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज निरसा थाना के समीप अहले सुबह अजमेर शरीफ से वापस कोलकाता की ओर जा रही यात्री बस ओवरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई जिसके कारण बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है उसका बाया पैर टूट गया है दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची निरसा पुलिस एवं एनएचएआई द्वारा घायल यात्री को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भिजवाया इधर निरसा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाने ले आई है तथा सभी यात्रियों को कोलकता पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी कर रही है एक बस यात्री ने बताया कि वह सभी रास्थान के अजमेर शरीफ दरगाह से लोग वापस अपने घर लौट रहे थे तभी ओवर टेक के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुऐ थे। बस पर बच्चे महिए बूढ़े सहित कुल 30 से 35 यात्री सवार थे यात्रियो को आंशिक रूप से घायल है वही एक यात्री गंभीर है, सभी यात्रीयो को निरसा पुलिस द्वारा कोलकता भेजी जा रही है सभी यात्री पश्चिम बंगाल कोलकता के रहने वाले हैं।
चिरकुंडा, मधु गोराई