Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Uncategorized

लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चतरा के खिलाड़ियों का रहा बेहतर प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने जीता 9 पदक

चतरा : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित 40वाँ राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल 9 पदक जीतकर किया राज्य का नाम रौशन। चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विकास कुमार केशरी ने इस टीम का नेतृत्व किया साथ मे रेफरी की भूमिका सुनीता कुमारी ने निभाया।
*स्वर्ण पदक* प्राप्त करने वालों में ईशा रंजन ।
*रजत पदक* प्राप्त करने वालों में
दीपज्योति कुमारी, प्रगति कुमारी, वर्षा रानी, शुभम कुमार सिंह।
*कांस्य पदक* प्राप्त करने वालों में श्रेया रंजन, अंकित कुमार सिंह, आदित्य कुमार,दिलीप कुमार आदि इनके अलावे पलक राज, रौशन सिंह भोक्ता, पीयूष कुमार, उज्ज्वल कुमार, अर्णव कुमार लक्की ने बेहतर प्रदर्शन किया।

इस बेहतर प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन सर, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सर, जिला खेल कूद पदाधिकारी तुषार राय के कार्यालय में सभी खिलाड़ियों एवं इनके कोच को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर समान्नित किए साथ इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
इस कार्यक्रम में  चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक मुकेश साह, अध्यक्ष मो. जमालुद्दीन संयुक्त सचिव संजीत मिश्रा, सूर्यप्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, देवानन्द कुमार, जुगल कुमार, हेलाल अख्तर, श्रीराम शास्त्री, सबीना खातून, शैलेंद्र सिंह, पंकज दुबे, कुमार विवेक सिंह, रिना दुबे, आशीष सिन्हा, सोमेंद्र घोष आदि ने खुशी जाहिर की एवं शुभकामना एवं बधाई दी।

Leave a Response