Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
ChatraNews

उपायुक्त ने इटखोरी प्रखंड क्षेत्र में चल रहे तालाब व पुलिया निर्माण कार्य का किया निरीक्षण,मानसून से पहले  निर्माण कार्य करें पूर्ण का दिया निर्देश।

चतरा उपायुक्त अबु इमरान जिले के इटखोरी प्रखंड में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से संचालित तालाब निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे इटखोरी।
निरीक्षण के क्रम में इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के करणी पंचायत के खरोंद गांव, चोरकारी, मलकपुर पंचायत के डुंडी गांव में संचालित तालाब निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही इटखोरी मयूरहंड रोड में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से बन रहे पुलिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी को कहा कि यह सुनिश्चित करें की मॉनसून से पहले तालाब का कार्य पूर्ण हो और पुलिया निर्माण का भी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ शब्द में कहा कि यह भी सुनिश्चित करें की पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग हो। उक्त निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी इटखोरी राम विनय शर्मा, संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response